उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - mahoba police

महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, दो देसी तमंचा और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. गिरफ्तार लोगों के बाकी साथियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Mahoba crime news
Mahoba crime news

By

Published : Jul 30, 2020, 6:28 PM IST

महोबा: पुलिस ने कबरई थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, पांच चोरी के मोबाइल सहित देसी तमंचा बरामद किया गया है. आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. हालांकि इनके दो साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए हैं.

चोरी की बाइक बरामद

कबरई थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय चल रहा था. पुलिस इन पर काबू पाने के तमाम प्रयास कर रही थी. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं इनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और दो देसी तमंचा बरामद किया गया है. महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात में तीनों आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details