महोबा: जिले में उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से जयपुर से पन्ना मध्य प्रदेश पेशी पर लाया जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुट गई, हालांकि अभी तक कैदी को पकड़ने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
- मामला महोबा थाना क्षेत्र के जीआरपी थाना क्षेत्र का है.
- जयपुर जेल में बंद कैदी प्रवीण उर्फ रिंकू मीणा जिला दौसा राजस्थान का रहने वाला है.
- कैदी प्रवीण को यूपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से जयपुर से पन्ना मध्य प्रदेश पेशी पर लाया जा रहा था.
- सुबह करीब 5 बजे जैसी ही ट्रेन कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन से निकली कैदी पुलिस को चमका देकर फरार हो गया.