उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: ट्रेन से कूदकर कैदी फरार, पेशी के लिए राजस्थान से ले जाया जा रहा था मध्य प्रदेश

यूपी के महोबा से गुजर रही ट्रेन उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल पुलिस कैदी को जयपुर से पन्ना मध्य प्रदेश पेशी पर ले जा रही थी.

etv bharat
विनय कुमार साहू ,थानाध्यक्ष, जीआरपी

By

Published : Dec 18, 2019, 2:53 PM IST

महोबा: जिले में उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से जयपुर से पन्ना मध्य प्रदेश पेशी पर लाया जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुट गई, हालांकि अभी तक कैदी को पकड़ने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

ट्रेन से कूदकर कैदी हुआ फरार.
  • मामला महोबा थाना क्षेत्र के जीआरपी थाना क्षेत्र का है.
  • जयपुर जेल में बंद कैदी प्रवीण उर्फ रिंकू मीणा जिला दौसा राजस्थान का रहने वाला है.
  • कैदी प्रवीण को यूपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से जयपुर से पन्ना मध्य प्रदेश पेशी पर लाया जा रहा था.
  • सुबह करीब 5 बजे जैसी ही ट्रेन कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन से निकली कैदी पुलिस को चमका देकर फरार हो गया.

कैदी के भागते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में जीआरपी ने स्थानीय पुलिस की मदद लेकर कैदी को ढूंढने में जुट गई, लेकिन शातिर अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला. जीआरपी थानाध्यक्ष विनय कुमार साहू ने बताया कि उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति से कैदी को जयपुर से पन्ना पेशी पर ले जाया जा रहा था. जो महोबा आउटर आते ही पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जिसकी स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है.


पढ़ें:CAA को लेकर धारा 144 लागू, जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details