महोबा: जिले में दो समुदायों के बीच उर्स में बांटे गए प्रसाद को लेकर दो तनाव पैदा हो गया. इस बात को लेकर सोमवार को एक समुदाय द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गई और आपसी सुलहनामा कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
हालांकि इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पुलिस तैनात कर तहकीकात में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव का है. 31 अगस्त को जंगल में बनी मजार पर उर्स का आयोजन किया गया था. आरोप है कि प्रसाद के रूप में बांटी गई बिरयानी में एक समुदाय को प्रतिबंधित चीज बांटी गई. इससे लोग नाराज हो गए.
इसी मामले को लेकर सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत में आपसी सुलहनामा कराया गया. हालांकि गांव में हुई दो समुदायों की पंचायत की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन ने गांव जाकर हालात को देखा. सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.