उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तांत्रिक कर रहे मरीजों का इलाज, देखें Video - जिला अस्पताल में तांत्रिक का इलाज

महोबा के जिला अस्पताल में इलाज करने आए तांत्रिक ने दावा किया वह गारंटी से इलाज करता है. उसके पास रोजाना इलाज कराने मरीज आते है और सौ फीसदी मरीज ठीक हो जाते है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 9:12 PM IST

महोबाः जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तांत्रिक दो मरीजों का इलाज करते नजर आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और डाक्टरों की क्षमता पर सवाल उठने लगे. जिला अस्पताल में मरीज सरकारी डॉक्टरों के इलाज पर भरोसा ना कर के तांत्रिको से झाड़ फूंक कराने पर ज्यादा यकीन करते है. तांत्रिकों द्वारा मरीजों का इलाज करते हुए वीडियों भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तांत्रिक दो मरीजों का इलाज करते देखें गए. तांत्रिक महिला का झाड़ फूंक से इलाज कर रहे थे. बताया जा रहा है कि कुलपहाड़ के दरियार सिंह के खुड़ा निवासी गुलाब सिंह की बेटी संध्या यादव (22) को खेत में काम करने के दौरान करते समय बिच्छू ने काट लिया था. इसके बाद उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन, जब सरकारी डॉक्टरों के इलाज से कोई फायदा नही हुआ तो फिर तांत्रिको को बुला कर महिला का इलाज करवाया गया. हालांकि महिला को तांत्रिक के झाड़फूक से भी आराम नहीं मिला.

घटन का जानकारी देती मरीज

पीड़ित महिला ने बताया कि बिच्छू के काटने के बाद वो रविवार को भर्ती हुई थी. मगर इलाज के बाद भी उसे लाभ नहीं मिला तो एक तांत्रिक ने उसे झाड़ा था. आज दो तांत्रिक बाबाओं ने इमरजेंसी वार्ड में आकर मन्त्रों से इलाज किया है. वहीं, बिच्छू के काटने से चितइयन गांव निवासी रामदास भी अस्पताल पहुंचे. जिसे डॉक्टर के इलाज से लाभ समझ में नहीं मिला तो उसने भी तांत्रिक से इलाज करा डाला. रामदास ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने 8 इंजेक्शन लगाए पर उसे आराम नहीं मिला. इंजेक्शन से ज्यादा तांत्रिक की झाड़फूक से सही आराम मिला है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला का इलाज करने एक नहीं तीन- तीन तांत्रिक पहुंच गए और तीनो ने अपने मंत्रो के साथ झड़ फूंक कर के इलाज शुरू कर दिया. मगर बड़े हैरत की बात है कि खुलेआम जिला अस्पताल के वार्ड में झाड़-फूंक होती रही और जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जिला अस्पताल में ओझाओं से इलाज कराने का मामला सामने आने के बाद से लोग स्वास्थ विभाग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे है.

इलाज कराने आया एक तांत्रिक गोरखा गांव निवासी लखनलाल ने बताया कि वो गारंटी से इलाज करता है. उसके पास रोजाना इलाज कराने मरीज आते है. उसने दावा किया कि सौ फीसदी महिला ठीक हो जाएगी. तो वहीं दूसरे तांत्रिक संतोष कुमार पुजारी का दावा है कि उसकी झाड़फूंक से बिच्छू काटने के दो मरीजों का उसने इलाज किया है और उन्हें आराम भी मिल गया. यहीं नहीं तांत्रिक ने मरीज को खाने के लिए दवा भी बताई.

ये भी पढ़ेंःअमरोहा में पेड़ पर चढ़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details