महोबा: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर (Emergency Ward District Hospital Mahoba) में मंगलवार को महिला का इलाज एक तांत्रिक ने किया. तांत्रिक ने महिला को बिच्छू के काटने पर मंत्रों का जाप कर ठीक करने का दावा किया. जिसके बाद जिला अस्पताल के परिसर में तांत्रिक ने महिला का इलाज किया.
मामला महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर का बताया जा रहा है. अस्पताल परिसर में एक महिला मरीज को मंत्र पढ़कर ठीक करने का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव में रहने वाले परीक्षित की पत्नी ठकुरिया (42) अपने खेत में फसल की थ्रेसिंग (मशीन से धान कटवाना) करा रही थी. तभी एक बिच्छू ने उसे डंक मार दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.
महिला मरीज का इलाज करता तांत्रिक का वीडियो महिला का पति और परिवार के लोग उसे इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर आरपी सिंह ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. इसी दौरान महिला के परिजनों ने उसे वार्ड से बाहर ले गए और वहां मौजूद लाखन सिंह नामक तांत्रिक ने उसका इलाज करना शुरू किया. तांत्रिक ने काटे हुए स्थान पर पेन से कुछ निशान बनाए और मंत्र जपने लगा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
महिला का तांत्रिक द्वारा इलाज करने का पूरा कारनामा कैमरे में भी कैद हुआ. इस संबंध में महिला मरीज ने बताया कि तांत्रिक की झाड़-फूंक के बाद से उसे थोड़ी राहत है.तांत्रिक ने भी दावा किया है कि बिच्छू के काटे का असर वह खत्म कर देगा. इससे पहले भी वह कई मरीजों को ठीक कर चुका है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर आरपी सिंह बताते है कि उनके द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा था, तभी महिला बिना बताए चली गई.
यह भी पढ़ें:OMG! मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज, ऐसी है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत