महोबा जिले में कोरोनावायरस संदिग्ध व्यक्ति का डॉक्टरों ने परीक्षण किया और सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है. यह व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल होने गया था. डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को घर मे ही आइसोलेट किया है.
महोबा: कोरोनावायरस संदिग्ध मिलने से हड़कंप, सैंपल लखनऊ भेजा गया - महोबा में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक वयक्ति के कोरोनावायरस संदिग्ध पाए जाने पर उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने संदिग्ध व्यक्ति को घर मे ही आइसोलेट करने को सलाह दी है.
जांच के लिए भेजा गया सैम्पल
मुख्यालय के तमराई बाजार का रहने वाला एक व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में होने वाले तब्दीली जमात में शामिल होने गया था. 10 मार्च को वह अपने घर वापिस आ गया था. मरकज में शामिल होने वालो में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन व्यक्ति को कोरोनावायरस की जांच कराने को कहा. व्यक्ति का सैम्पल लेकर लखनऊ भेज दिया गया. फिलहाल डॉक्टर ने व्यक्ति को उसके ही घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी है.
व्यक्ति का कोरोनावायरस परीक्षण किया गया है. उसमें अभी ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए है, लेकिन सावधानी बरतते हुए सैम्पल लेकर लखनऊ भेजा गया है. व्यक्ति को घर पर रहने की सलाह दी गई है.
- डॉ. गुलशेर, जिला अस्पताल