महोबाः कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के गोंदी चौराहे पर सब इंस्पेक्टर ने एक वृद्ध महिला को सरेआम पीट दिया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की इस प्रकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं. वहीं कोतवाली प्रभारी अपने दारोगा का बचाव करते नजर आए. कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दारोगा ने मारा नहीं सिर्फ महिला को हटाया है.
महोबाः पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, बीच चौराहे पर वृद्ध महिला को पीटा - mahoba news
उत्तर प्रदेश के महोबा में गुरुवार को पुलिस का अमानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब एक एक वृद्ध महिला को सब इंस्पेक्टर ने बीच चौराहे पर पीट दिया, जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया, जिसके बाद लगातार लोग पुलिस के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.
inspector beat woman on road in mahoba
पढ़ेंः-महोबा: बीच चौराहे पर महिला ने पति और देवर को चप्पलों से पीटा
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव अपने स्टाफ का बचाव करते हुए वायरल वीडियो में नहीं मारने तक को कह दिया. उन्होंने कहा कि दारोगा तो सिर्फ महिला को अलग कर रहे थे. उन्होंने हाथ नहीं उठाया.