उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: शिक्षक दिवस पर बच्चों और अभिभावकों ने किया गुरुमाता का सम्मान

उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित एक सरकारी विद्यालय को स्कूल की प्रिंसिपल ने कॉन्वेंट स्कूल जैसा बना दिया है. इसीलिए आज शिक्षक दिवस पर बच्चों और उनके परिजनों ने स्कूल में शिक्षक दिवस मनाते हुए शिक्षकों को सम्मानित किया.

छात्रों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित.

By

Published : Sep 5, 2019, 4:12 PM IST

महोबा:बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने विद्यालय में शिक्षा की ऐसी अलग जगाई कि न सिर्फ बच्चे बल्कि अभिभावक भी उनके कायल हो गए. इसीलिए गुरुवार को अभिभावकों और बच्चों ने उनके सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया और शिक्षकों को सम्मानित भी किया.

जानकारी देतीं प्रिंसिपल आभा मिश्रा.

इसे भी पढ़ें- अध्यापक ने अपनी तनख्वाह से बनवाए दिए स्कूल में शौचालय

सरकारी स्कूल को बनाया कॉन्वेंट
कबरई विकास खंड के इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल ने न सिर्फ विद्यालय की तस्वीर बदल दी. साथ ही यहां पढ़ने वाले बच्चों की तकदीर भी बदलने का काम किया है. इसके चलते आज ये सरकारी स्कूल किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजी गईं गोरखपुर की मंजूषा सिंह

बदल दी स्कूल की तस्वीर
सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका आभा मिश्रा ने बताया कि 8 साल पहले जब मैंने इस स्कूल में कदम रखा तो स्कूल की हालत बिल्कुल जर्जर थी. जंगलनुमा स्थान में सीलनदार स्कूल की बिल्डिंग और शैक्षिक वातावरण का पूरी तरह अभाव था. लेकिन आभा ने स्कूल की तस्वीर बदलने का फैसला किया और पूरी तरह से इसमें जुट गईं.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देख गदगद हुए शिक्षक, बोले- प्रेरणादायी है सीएम का भाषण

बच्चे गुरुमाता कहकर करते हैं सम्मानित
आभा ने बताया कि उन्होंने बिना किसी विभागीय मदद के स्कूल को पिकनिक स्पॉट जैसा स्वरूप दिया. आभा का कहना है कि स्कूल की तस्वीर बदलने में स्कूल के शिक्षकों के सहयोग नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पाठशाला में अध्यनरत 150 से अधिक बच्चे और उनके माता-पिता आभा को आदर से गुरुमाता का दर्जा देकर सम्मानित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details