उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: मतदान की तैयारियां पूरी, ईवीएम लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां - पीठासीन अधिकारी

जिले में चौथे चरण को लेकर सोमवार को मतदान होना है. जिसको लेकर शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. वहीं पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले अफसरों ने चुनावी सामग्री वोटर लिस्ट आदि की चेकिंग की.

ईवीएम लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

By

Published : Apr 28, 2019, 3:35 PM IST

महोबा: जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान होना है. मतदान कराने के लिए रविवार मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे.

पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट लेकर हुई रवाना

  • रविवार सुबह से ही पोलिंग टीम के सदस्यों का पालीटेक्निक कॉलेज पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया
  • जहां विधानसभा वार काउंटर बनाये गए और रिजर्व कर्मचरियों के लिए अलग काउंटर बना.
  • जिससे पोलिंग कर्मचरियों और पुलिस कर्मियों सहित अर्द्धसैनिक बल भी टीम के पास पहुंचे
  • जनपद में मतदान कराने के लिए कुल 772 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. जिन्हें 165 बसों के माध्यम से रवाना किया गया.
  • रवानगी से पहले अफसरों ने चुनावी सामग्री वोटर लिस्ट आदि की चेकिंग की.
  • इसके बाद मतदान कर्मी ईवीएम, वीवीपैट और चुनावी सामग्री लेकर बसों में बैठ रवाना हुए.
  • इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार, एसपी स्वामीनाथ, सीडीओ हीरा सिंह सहित जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.
    ईवीएम लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां


चौथे चरण के मतदान को लेकर आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया है. बूथों में पेयजल और छाया की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बार भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो सखी बूथ बनवाये गए है. जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा में तैनात सभी महिलाएं ही होगी.

सहदेव कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details