उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: बिजली कटौती को लेकर हुए बवाल में थाने पर पथराव, 2 पुलिसकर्मी घायल - अजनर पुलिस स्टेशन पर ग्रामीणों ने किया पथराव

महोबा के अजनर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली कटौती के विरोध से शुरू हुई बात थाने में पथराव तक जा पहुंची. इस तांडव में दो पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के जेई घायल हो गए. हालात इतने खराब हो गए कि कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

stone pelting on police station in mahoba
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 3, 2020, 1:26 PM IST

महोबा: अजनर थाना क्षेत्र में बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर बवाल किया. ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर पथराव किया और वहां रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बवाल में दो पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के जेई घायल हो गए. मामला बढ़ता देख जिले के आलाधिकारियों समेत जनपद के कई थानों की फोर्स ने मौके में पहुंचकर मोर्चा संभाला. हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को रात भर गश्त करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार.

दरअसल, अजनर थाना क्षेत्र में लोग पांच दिनों से हो रही बिजली कटौती से नाराज थे. बिजली नहीं आने से बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी. घटना के बाद बिजली विभाग के जेई ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके चलते इलाके के लोग गुस्से में थे. गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव कर दिया. हंगामे के दौरान थाने में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी. हालांकि पुलिस ने रात भर गश्त कर स्थिति पर काबू पाया.

सूबे में सत्ता संभालते ही सरकार ने जिला मुख्यालयों पर 24 घण्टे और ब्लॉक स्तर पर 20 घण्टे व ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा की थी. भीषण गर्मी में अतिरिक्त मांग बढ़ते ही अघोषित बिजली कटौती होने लगी. जर्जर बिजली के तार हल्की आंधी-तूफान में टूट गए थे. यही वजह है कि बीते पांच दिनों से इलाके में बिजली गुल थी. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और थाने में जमकर बवाल काटा.

वहीं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया किबिजली विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे. इस दौरान वहां जेई भी थे. तभी अजनर कस्बे का रहने वाला एक व्यक्ति आया और उसने बिजली विभाग के कर्मचारी और जेई से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. पुलिस द्वारा आरोपी को जब थाने लाया गया तो उसने गांव के लोगों को एकत्रित कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए थाने में पथराव करवा दिया. पुलिस ने बलपूर्वक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो पुलिस कर्मी सहित जेई भी घायल हो गए, जिनका मेडिकल कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details