उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे महोबा, बीजेपी पर उठाए सवाल - महोबा समाचार

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी गुरुवार को महोबा जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निसाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों का वोट लेकर बीजेपी सरकार में आई थी और आज उनका नहीं सुन रही है.

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे महोबा
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे महोबा

By

Published : Jan 21, 2021, 10:00 PM IST

महोबाः समाजवादी पार्टी प्रदेश की सत्ता में वापसी की कवायद में जुट गई है. प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन कर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को महोबा जिले में पहुंचे, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

'आजम के साथ सपा'
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा ने केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखे प्रहार किए. वहीं आजम खान के मुद्दे पर कहा कि पार्टी उनके साथ है. सरकार आने पर जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघे जमीन जो सरकार ने अपने कब्जे में ली है, वह सारी जमीन वापस कराई जाएगी.

एमएसपी पर सवाल
युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव सहित दिल्ली के बॉर्डरों में बैठे किसानों के समर्थन के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बैठे किसानों की आवाज सरकार सुन नहीं रही है. सरकार एमएसपी की गारन्टी नहीं दे रही है. अब तक 50 से ज्यादा किसान अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है.

'किसानों का वोट लेकर आई थी बीजेपी'
अरविन्द गिरी ने कहा कि आज हमारे युवजन सभा के संगठन और सभी यूथ संगठनों की समीक्षा बैठक है. सभी यूथ संगठनों से बातचीत करके और प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद ये सभी गांव-गांव में जायेंगे और किसानों से बात करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी इन्हीं किसानों के वोट लेकर सरकार में आई थी और अब इन किसानों को पाकिस्तानी, आतंकवादी और खालिस्तानी कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details