उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस कारण मंच के फर्श पर बैठ गए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, CM योगी से की इस्तीफे की मांग

आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के समीकरण बनाने को किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर महोबा पहुंचे. ऐसे में अपने कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता के कारण समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस कदर नाराज हो गए कि वे मंच के फर्श पर बैठ गए.

फर्श पर बैठ गए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
फर्श पर बैठ गए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

By

Published : Oct 8, 2021, 8:45 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:26 AM IST

महोबा: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के समीकरण बनाने को किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर महोबा पहुंचे. ऐसे में अपने कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता के कारण समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस कदर नाराज हो गए कि वे मंच के फर्श पर बैठ गए. इधर, प्रदेश अध्यक्ष को मंच के फर्श पर बैठा देख अन्य वरिष्ठ नेता भी फर्श पर बैठ गए. वहीं, युवाओं के वरिष्ठ नेताओं को सम्मान न दिए जाने व आपसी गुटबाजी का नजारा सपा के कार्यक्रम में साफ देखने को मिला. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने लखीमपुर खीरी मामले में भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए गृह राज्यमंत्री सहित नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस्तीफे की मांग की.

फर्श पर बैठ गए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

सपा के झंडों से सजे मंच और लाल टोपी पहने नेताओं के बीच फर्श पर बैठे ये कोई आम शख्स नहीं थे, बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हैं. उनकी पार्टी के तमाम नेता कुर्सियों पर बैठे हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच के फर्श पर अनुशासनहीनता देखकर बैठ गए.

इसे भी पढ़ें - आजम खान पर दर्ज हुए 100 से ज्यादा मुकदमे, अदालती कार्रवाई तेज

मंच के ऊपर फैली अव्यवस्थाएं और युवाओं के बुजुर्ग नेताओं को सम्मान न दिए जाने और माला पहनाने को लेकर मची अफरा-तफरी से प्रदेश अध्यक्ष नाराज दिखे. इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री को भी नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

बता दें कि खेत-खलिहान कुटीर उद्योग बचाओ किसान नौजवान यात्रा प्रदेश के 38 जिलों से होते हुई महोबा पहुंची थी, जहां पर सपाईयों ने यात्रा की अगुवाई कर रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. वहीं, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के खिलाफ किसानों व नौजवानों में आक्रोश है. भाजपा की दोहरी नीति का असर किसानों पर पड़ा है और प्रधानमंत्री झूठी बात करते हैं. एक साल से जो किसान धरने पर बैठे है, उनकी बात प्रधानमंत्री नहीं सुन रहे हैं.

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून-व्यवस्था से पूरे प्रदेश का वातावरण समाजवादी पार्टी के पक्ष में है और भाजपा के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है. लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी ही नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश इस सरकार में जल रहा है. इस मामले में गृह राज्यमंत्री को ही नहीं, बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए.

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details