उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टाफ नर्स पर मरीज के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, आरोपी पुलिस हिरासत में - महोबा जिला अस्पताल

यूपी के महोबा में जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ( पुरूष) पर एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. पीड़िता की मां की पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नर्स को हिरासत में ले लिया है.

दुष्कर्म (प्रतीकात्मक फोटो)
दुष्कर्म (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Aug 15, 2021, 12:56 PM IST

महोबा: जिला अस्पताल में एक महिला मरीज ने अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ( पुरूष ) पर शनिवार देर रात दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि शोर मचाने पर उसकी अस्मत बच सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी स्टाफ नर्स को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

मामला महोबा जिला अस्पताल परिसर के वार्ड-2 का है. जहां शनिवार देर रात कबरई थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती पेट में तेज दर्द था, जिसके चलते वह अपनी मां के साथ महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आई थी. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के वार्ड-2 में शिफ्ट कर दिया था. जिला अस्पताल के वार्ड नं. 2 में भर्ती इस मरीज के साथ स्टाफ नर्स के पद पर तैनात युवक राणा द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगा है. महिला का आरोप है कि ईसीजी जांच करने के बहाने राणा युवती को अलग कमरे में ले गया. उसके बाद अंदर से कमरा बंद करके स्टाफ नर्स राणा ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. युवती के शोर मचाने पर अस्पताल में मौजूद परिजन दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की मां ने बताया कि वह कबरई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं. बेटी के पेट में असहनीय दर्द होने की वजह से इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आईं थीं. उन्होंने बताया कि ईसीजी करने के बहाने स्टाफ नर्स युवक राणा युवती को अलग कमरे में ले गया और कमरे की लाइट बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट्स से छेड़खानी करने लगा और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसके बाद पीड़िता की मां ने 112 नं. डायल करके पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी स्टाफ नर्स राणा को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details