उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः बिजली विभाग के एसएसओ से दंबगों ने की मार-पीट - Power department mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा में कबरई स्थित बिजली पावर हाउस पर कुछ दबंगो ने एसएसओ से मारपीट की. एसएसओ का अपहरण कर भाग रहे तीनों अराजक तत्वों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई और मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दंबगों ने की मार-पीट

By

Published : Jul 26, 2019, 7:34 PM IST

महोबाः घटना कबरई थाना क्षेत्र स्थित हरिओम ग्रेनाईट पहरा रोड क्रेशर मशीन का है. बताया जा रहा है कि बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के जेई से वहां के कर्मचारियों ने की थी. जिसके बाद जेई ने क्रेशर के अंदर कम्पाउण्ड में गड़बड़ी होने की बात कही. इससे नाराज होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस जा धमके और एसएसओ के साथ जमकर मारपीट की. घटना की सूचना पर पुलिस तीनों आरोपियों को थाने ले आई.

दंबगों ने की मार-पीट.

क्या है पूरा मामला-

  • हरिओम ग्रेनाईट क्रेशर मशीन में बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के जेई से की गई थी.
  • दोबारा फ्यूज उड़ जाने पर कर्मचारियो ने जेई से पुनः लाईन ठीक किये जाने की बात कही.
  • जेई ने कहा कि क्रेशर के अंदर कम्पाउण्ड में गड़बड़ी है, इसको सही करा लिजिए.
  • इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस जा धमके.
  • वहां जेई और लाईनमैन के न मिलने पर एसएसओ के साथ जमकर मारपीट की.
  • इसकी सूचना कर्मचारियों ने तत्काल यूपी 100 पुलिस को दी.
  • एसएसओ का अपहरण कर भाग रहे तीनों अराजकतत्वों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई.

बार- बार बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के कर्मचारी आ रहे थे. इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस आ धमके और मेरे साथ मार- पीट की.

-रवि सिंह, एसएसओ

बिजली न आने को लेकर पावर हाउस कबरई में कुछ लोगो ने कर्मचारी के साथ मारपीट की है. मामला दर्ज कर लिया गया. लोगों से पूछतांछ की जा रही है.
-स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details