महोबा :समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप सामाजिक न्याय यात्रा के छठें चरण में रविवार को महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे नाकाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए हैं. योगी सरकार में इमरजेंसी जैसा माहौल है. हर मोर्चे पर सरकार विफल है.
कोरोना काल में पैदल चलने वाले कई मजदूरों की मौत हो गई. भगवान राम के चंदे में भी सरकार ने भ्रष्टाचार कर डाला. कहा कि इस सरकार में पिछड़े वर्ग को कही सम्मान नहीं मिला. कल जिलाधिकारियों की सूची में कोई भी पिछड़े वर्ग का कलेक्टर नहीं है. उसमें भी कोई साहू, कश्यप, पाल, प्रजापति, लोधी के बेटे का नाम नहीं आया. इससे इनकी मानसिकता साफ नजर आती है.
सपा के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष ने योगी को बताया पिछड़ा विरोधी, जानिए क्यों कहा ऐसा.. बता दें कि समाजवादी पार्टी में पिछड़े वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रही है. छठे चरण की यात्रा में सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप बुंदेलखंड के महोबा में है. इस दौरान पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया. आज उनके द्वारा महोबा के बीजा नगर में एक प्रेस कांफ्रेंस हुई.
यह भी पढ़ें :बुंदेलखंड में पलायन और बेरोजगारी रोकने के लिए डिफेंस कॉरिडोर मील का पत्थर साबित होगाः एके शर्मा
पत्रकार वार्ता में राजपाल कश्यप ने कहा कि महोबा में जो भी विकास वर्तमान में दिखाई दे रहा है, वह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार की देन है. बीजेपी सरकार में सिर्फ बुंदेलखंड का विनाश हुआ. किसान लाइनों में लगकर खाद पाने के लिए मशक्कत कर रहा है. ललितपुर में 2 दिन तक खाद के लिए लाइन पर खड़े एक किसान की मौत हो गई. किसी बीजेपी नेता ने शोक संवेदना तक व्यक्त नहीं की.
सपा के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष ने योगी को बताया पिछड़ा विरोधी, जानिए क्यों कहा ऐसा.. आरोप लगाया कि बुंदेलखंड में सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद भी बुंदेलखंड का विकास बीजेपी ने नहीं किया. बुंदेलखंड बर्बादी की दहलीज पर खड़ा है. बुंदेलखंड में जो डैम, सड़क, तालाब दिख रहे हैं वह मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार का देन है.
वहीं, सरकार ने डीजल इतना महंगा कर दिया. कहा कि सरकारी महकमों को प्राइवेट सेक्टर में दें दिया. जातिगत जनगणना की मांग करने के बावजूद सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही. सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. इस सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नाम पर पिछड़ों का साथ ले लिया. मगर पिछड़ों का कोई विकास नहीं हुआ. आज उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारियों की सूची जारी हुई.
कहा कि जनता 2022 के चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. 2017 में बीजेपी ने पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर योगी को मुख्यमंत्री बना दिया. अब फिर पिछड़ों को किनारे कर योगी के ही नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है. इसका जवाब इस प्रदेश की जनता देगी.