महोबा: जिले के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डम्फर सड़क किनारे खड़े ऑटो से उतर रहे हुएयुवक को रौंदते हुए निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार डम्फर की तलाश में जुट गई है.
महोबा: तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, मौत - महोबा न्यूज
महोबा के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो से उतर रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के समदनगर निवासी पप्पू मंसूरी का 14 वर्षीय पुत्र रुस्तम ऑटो से गुगोरा चौकी पर जैसे ही उतरा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने रौद दिया. जिससे रुस्तम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से नवयुवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और वाहन की तलाश की जा रही है.