उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, बोले-पहले और दूसरे चरण में निकल गई गर्मी

सपा सुप्रीमो और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को महोबा पहुंचे. महोबा जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक डाक बंगला मैदान में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Feb 14, 2022, 9:05 PM IST

महोबा:जिला मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और उनके नेताओं पर हमलावर दिखे. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार ने जितना झूठ बोला है, उतना किसी ने नहीं बोला है. इन्होंने किसानों से झूठ बोला. इन्होंने कहा था किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन किसी की आय दोगुनी नहीं हुई.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया है. किसानों की कोई खरीद नहीं बल्कि किसानों से लूट अलग से की गई है. किसी को अभी खाद नहीं मिल रही है. अगर खाद की बोरी लेकर आए हो तो उसमें भी चोरी हो गई. इस बार बुंदेलखंड की जनता बीजेपी के लिए दरवाजा बंद कर देगी, जैसे ही चुनाव समाजवादी पार्टी के पक्ष में होने लगा हमारे बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) गर्मी निकालने की बात करने लगे थे.

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बाद इनकी गर्मी निकल गयी है. इस बार बुंदेलखंड में चमत्कार होगा. भारतीय जनता पार्टी को कोई सीट नहीं मिलेगी. गौशालाओं में लाखों रुपये फूंके लेकिन अभी तक आवारा पशुओं की समस्या खत्म नहीं हुई.

इसे भी पढ़ेंःपहले चरण से ही साफ, भाजपा का सूबे में होगा सफायाः अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बाबा के प्रिय जानवरों ने कई लोगों की जान ली है. हमने तय किया है सांड के मारने से किसी की जान गई है तो हम उनको मुआवजा देने का काम करेंगे. हम आपको भरोसा देकर जाते हैं कि हमारी सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी. यहां ग्यारह लाख पद खाली है. हम उनको भरेंगे. मुख्यमंत्री की शक्ल पर 12 बज गए हैं. हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने बिजली का बिल भेजकर आपको करंट मारा है, जब भी बिल आता है आपको करंट जरुर लगता होगा.'

अखिलेश ने कहा कि कि जब हमारी सरकार बनेगी तब किसी को बिल नहीं देना होगा. किसानों के लिए सिंचाई के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा. जैसे 300 यूनिट बिजली की बात हुई बाबा ने भी बिल आधे करने को कहा है. याद होगा आपको बड़े -बड़े उद्योगपतियों को लखनऊ बुलाये गए. बड़े-बड़े समझौते हुए और यह तय हुआ कि पांच लाख करोड़ के कारखाने लगाए जाएंगे लेकिन क्या हुआ?

अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड को भी बड़े-बड़े सपने दिखाये. यहां भी जमीन खरीदी होगी. बात इतनी लम्बी की थी कि यहां मिसाइल बनेगी लेकिन कही कुछ नहीं हुआ. बाबा ने नम्बर बदल कर पुलिस को भी कबाड़ा कर दिया है. समाजवादियों द्वारा बांटे गए लैपटॉप अभी भी काम आ रहे हैं लेकिन बाबा यानी मुख्यमंत्री ने किसी को लैपटॉप नहीं दिया क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है इसलिए किसी को नहीं दिए. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो कम्प्यूटर से जुड़े हुए बाइस लाख लोगों को लैपटॉप देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details