महोबा: जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना ने हिलाकर रख दिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.
महोबा: अंधविश्वास में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या - बेटे ने की बाप की हत्या
महोबा जिले में अंधविश्वास के चलते एक कलयुगी बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बेटे को शक था कि उसके पिता ने उसके बच्चों पर जादू-टोना कराया है, जिससे बच्चे बीमार रहते हैं.
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीपुरा गांव का है. यहां के रहने वाले 65 वर्षीय बब्बू के दो बेटे हैं. सबसे बड़े को शक था कि उसके पिता बब्बू ने उसके बच्चों पर जादू टोना करा दिया है, जिस वजह से बच्चे बीमार रहते हैं. इसी अंधविश्वास के चलते बडे़ बेटे ने पिता बब्बू की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्याकर दी. बब्बू के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
पत्नी रामकुंवर ने बताया कि मेरे बड़े बेटे को अंधविश्वास का शक था कि हमने अपने नाती-नातिन पर कोई जादू टोना करा दिया है, जिससे वह बीमार रहते हैं. इसी को लेकर कई बार विवाद भी हुआ. रामकुंवर ने बताया कि शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.वहीं सीओ सदर जटा शंकर राव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.