महोबाः जिले में अब चेन स्नेचर गिरोह भी सक्रिय हो गया है. रविवार को छतरपुर से खन्ना जाने के लिए बस का इंतजार कर रही महिला की चेन छीनकर बाइक सवार फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह शहर का व्यस्ततम इलाका है, जहां चेन स्नेचिंग हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
महोबाः बस स्टैंड से महिला की चेन छीनकर स्नेचर फरार - बस स्टैंड पर चेन स्नेचिंग
यूपी के महोबा जिले में भी अब चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय हो गया है. रविवार को बस का इंतजार कर रही महिला का चेन छीनकर बाइक सवार फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड का है, जहां महोबा जिले के खन्ना की रहने वाली महिला प्रेमलता छतरपुर जनपद से महोबा के ग्राम खन्ना अपने घर जा रही थी. बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते समय बाइक सवार दो लुटेरे महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए. महिला के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस महिला से पूछताछ कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई.
पीड़ित महिला ने बताया कि हम छतरपुर से महोबा जिले के खन्ना गांव जा रहे थे. तभी बस का इंतजार करते समय मोटरसाइकिल सवार दो लड़के हमारी चेन खींचकर भाग गए. शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर आकर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.