महोबा: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. सीएमओ के प्रयास के बाद शासन की ओर से स्वास्थ्य मिशन के तहत 6 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. अब अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
महोबा जिला अस्पताल में लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी को देखते हुए डीएम व सीएमओ द्वारा शासन स्तर पर पत्राचार किया गया था. इसके बाद ही अब जिला अस्पताल के साथ महिला जिला अस्पताल में भी स्टाफ की बढ़ोतरी की गई है. जिला महिला व पुरुष अस्पताल को 6 चिकित्सक मिलने पर यहां की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से और सुधार हो सकेगा. जिला महिला अस्पताल के लिए एक गायनोकोलॉजिस्ट, दो महिला डॉक्टर, ब्लड बैंक के लिए दो डॉक्टर और एनआरसी में एक चिकित्सक की तैनाती की गई है.
महोबा डीएम सत्येंद्र कुमार की पत्नी डॉ. सुप्रिया कुमारी (गायनोकोलोजिस्ट) सहित दो महिला चिकित्सकों ने महिला अस्पताल पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जिला महिला और पुरुष अस्पताल में तीन-तीन चिकित्सक मिलने से अब स्वास्थ्य सेवाएं और भी अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है. लंबे समय से जिला महिला व पुरुष अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होने के बाद भी क्षमता से अधिक मरीजों का उपचार किया जा रहा है.