महोबा: जिले में एसआईटी की एक टीम पहुंची है. एसआईटी की टीम इन्द्रकांत हत्याकांड मामले की जांच करने पहुंची है. इस दौरान टीम मीडिया से दूरी बनाकर जिले के आला-अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रही है. एसआईटी टीम में आईजी वाराणसी विजय कुमार मीणा, डीआईजी शलभ माथुर और एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी शामिल हैं.
महोबा: इन्द्रकांत हत्याकांड मामले की जांच करने पहुंची एसआईटी की टीम - इन्द्रकांत हत्याकांड मामला
महोबा पहुंची एसआईटी की टीम.
11:40 September 16
एसआईटी की टीम जिले के अधिकारियों से कर रही मीटिंग
Last Updated : Sep 16, 2020, 3:23 PM IST