महोबा: बहुचर्चित व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि एसआईटी की जांच के अनुसार, व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्तल से कार के अंदर खुद को गोली मार ली थी. व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी पुलिस की कार्रवाई से परेशान चल रहे थे और वे काफी तनाव में थे. एडीजी ने बताया कि एसआईटी टीम की जांच अभी जारी है. अभी तक की जांच में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.
8 सितंबर का मामला
बता दें कि 8 सितंबर को व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी महोबा के झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर अपनी ही कार में गोली लगने से घायल हालात में मिले थे. हालात नाजुक के कारण उन्हें कानपुर रेफर किया गया था. हालांकि इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई थी.
इस घटना से कुछ दिन पहले ही व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. व्यापारी ने कहा था कि जब उसने रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो उसे जान से मरवाने व फर्जी मुकदमों में फंसाने धमकी भी दी गई. इसके बाद योगी सरकार ने एसपी को निलंबित कर दिया था.