उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का खुलासा, व्यापारी ने खुद को गोली मारी थी - इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड

महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में एसआईटी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि इंद्रकांत त्रिपाठी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कार के अंदर खुद को गोली मार ली थी.

इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का खुलासा
इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Sep 26, 2020, 1:11 PM IST

महोबा: बहुचर्चित व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि एसआईटी की जांच के अनुसार, व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्तल से कार के अंदर खुद को गोली मार ली थी. व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी पुलिस की कार्रवाई से परेशान चल रहे थे और वे काफी तनाव में थे. एडीजी ने बताया कि एसआईटी टीम की जांच अभी जारी है. अभी तक की जांच में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.

8 सितंबर का मामला
बता दें कि 8 सितंबर को व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी महोबा के झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर अपनी ही कार में गोली लगने से घायल हालात में मिले थे. हालात नाजुक के कारण उन्हें कानपुर रेफर किया गया था. हालांकि इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई थी.

इस घटना से कुछ दिन पहले ही व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. व्यापारी ने कहा था कि जब उसने रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो उसे जान से मरवाने व फर्जी मुकदमों में फंसाने धमकी भी दी गई. इसके बाद योगी सरकार ने एसपी को निलंबित कर दिया था.

एसपी के निलंबित होने के 24 घंटे के अंदर 8 सितंबर को इंद्रकांत का शव कार के अंदर से बरामद किया गया था. व्यापारी की मौत की जांच के लिए सीएम के आदेश पर वाराणसी के आईजी विजय सिंह मीणा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

अभी तक की जांच में एसआईटी ने पाया कि इंद्रकांत त्रिपाठी की गर्दन पर सामने से गोली चलाई गई थी. इसकी जानकारी एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दो ऑडियो भी मिले हैं, जिससे साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इंद्रकांत त्रिपाठी ने आत्महत्या की है.

एडीजी ने बताया कि पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार से अभी किसी भी तरह की वार्ता नहीं हो सकी है. उनके वकील ने बताया कि मणिलाल कोरोना पॉजिटिव हैं. मणिलाल पाटीदार से डीजी हेड क्वॉर्टर से भी लगातार सम्पर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details