उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम स्वनिधि योजना - नगर पालिका परिषद महोबा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पीएम स्वनिधि योजना दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है. अब तक 1 हजार 186 दुकानदारों को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है.

shopkeepers getting benefits under pm svanidhi scheme in mahoba
महोबा में दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम स्वनिधि योजना.

By

Published : Dec 3, 2020, 6:42 PM IST

महोबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत की थी. यह योजना दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है. फुटपाथी दुकानदारों को कामकाज में रुपये की कमी न आए, इसको ध्यान में रखते हुए 10 हजार रुपये का ऋण इस योजना के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है. ताकि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दिनों में प्रभावित हुए दुकानदार फिर से अपना कारोबार खड़ा कर सकें.

1 हजार 186 दुकानदारों को दिया गया लोन
मुख्यालय की नगर पालिका परिषद को 2 हजार 864 रेहड़ी पटरी वाले लोगों को ऋण उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 1 हजार 186 छोटे दुकानदारों को बैंकों द्वारा ऋण दिया भी जा चुका है. दुकानदारों को चयनित किए जाने का काम नगर पालिका परिषद के द्वारा किया जा रहा है. आवेदन से चयन प्रक्रिया तक की पूरी जिम्मेदारी पालिका परिषद की है. पालिका से ऋण स्वीकृत होने के बाद फाइलों को बैंकों में भेजा जाता है.

नगर पालिका परिषद महोबा को 2 हजार 864 का टारगेट दिया गया था. अब तक 2 हजार 477 लोगों का पंजीकरण कर लिया गया है. एक हजार 857 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 1 हजार 336 दुकानदारों की फाइलें बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुकी हैं. इसमें से 1 हजार 186 लोगों को लोन मिल चुका है. लोगों को योजना की जानकारी डुग्गी पिटवाकर व माइक लगवाकर दी गई थी.

-जितेंद्र कुशवाहा, पर्यवेक्षण अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details