महोबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत की थी. यह योजना दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है. फुटपाथी दुकानदारों को कामकाज में रुपये की कमी न आए, इसको ध्यान में रखते हुए 10 हजार रुपये का ऋण इस योजना के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है. ताकि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दिनों में प्रभावित हुए दुकानदार फिर से अपना कारोबार खड़ा कर सकें.
1 हजार 186 दुकानदारों को दिया गया लोन
मुख्यालय की नगर पालिका परिषद को 2 हजार 864 रेहड़ी पटरी वाले लोगों को ऋण उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 1 हजार 186 छोटे दुकानदारों को बैंकों द्वारा ऋण दिया भी जा चुका है. दुकानदारों को चयनित किए जाने का काम नगर पालिका परिषद के द्वारा किया जा रहा है. आवेदन से चयन प्रक्रिया तक की पूरी जिम्मेदारी पालिका परिषद की है. पालिका से ऋण स्वीकृत होने के बाद फाइलों को बैंकों में भेजा जाता है.