महोबा:प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार मुद्दे से भटक रही है. सरकार गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मद्दे भूल गई.
शिवपाल यादव का सरकार पर वार, नहीं थी नागरिकता संसोधन कानून की जरूरत - cab
उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रसपा का मंडलीय सम्मेलन हुआ. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सरकार पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि देश को नागरिकता संसोधन कानून की जरूरत नहीं थी.
शिवपाल यादव.
सरकार मुद्दों से भटकी
- नागरिकता संसोधन कानून की देश को कोई जरूरत नहीं थी.
- देश को भुखमरी और भ्रष्टाचार से बचाने की जरूरत थी.
- नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था की खराब हो गई.
- देश की जीडीपी बांग्लादेश से भी नीचे है.
- देश के उद्योग और व्यापार जीएसटी के कारण बन्द हो रहे है.
शिवपाल यादव ने कहा कि नागरिकता संसोधन अधिनियम देशहित मे नहीं है. इसलिए देश जलने लगा है. प्रदेश भी जलने लगा है. देश में अर्थिक मंदी और बेरोजगारी दूर करने की जरूरत थी. कानून व्यबस्था चरमरा गई है. अधिकारी बेलागाम हैं.