महोबा: जिले में बैंक से पैसा निकालने आए अधेड़ को एक युवक अपना शिकार बना लिया और बैंक के अन्दर से हजारों की नकदी छीनकर भागने लगा. तभी युवक को बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान छिनैती की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का है, जहां जिला मुख्यालय के राठ रोड स्थित रामनगर मुहाल के रहने वाले सन्तोष साहू मजदूरों का पेमेन्ट करने के लिए 50 हजार 580 रुपये की चेक लेकर बैंक आए थे. पैसे निकालने के बाद पीड़ित सन्तोष ने फुटकर मिले 580 रुपये अपनी जेब में रख लिए और बाकी के पैसे काउन्टर पर गिनने लगे. तभी काउन्टर के पास ही खड़े युवक ने पीड़ित के हाथ से झपट्टा मारकर पैसे छीन लिए और भागने लगा. बैंक के अन्दर हुई छिनैती की घटना से बैंक में हड़कम्प मच गया. हालांकि बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुल्तान जाफरी निवासी मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश बताया. बैंक मैनेजर से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.
हम बैंक में पैसा निकालने आए हुए थे. मेरे सेठ ने 50 हजार 580 रुपये की चेक दी थी. ये पैसा लेबर को पैसा देना था. मुझे एक नोट कम लगा तो मैं रुपये गिनने लगा, तभी अचानक पैसे छीनकर एक युवक भागने लगा, जिससे दौड़ाकर पकड़ लिया गया.