महोबाः जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर लगाम लगाने को लेकर एसडीएम ने रविवार को नगर पालिका की टीम के साथ कार्रवाई की. जिला मुख्यालय स्थित 18 दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया. इस दौरान दुकानदारों से अर्थदंड भी वसूला गया. उपजिलाधिकारी की प्रतिबंधित पॉलीथिन पर छापामार कार्रवाई से अवैध पॉलीथिन कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा.
उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद महोबा की टीम ने जिला मुख्यालय के 18 किराना दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलीथिन को चेक किया. छापेमारी के दौरान बड़ीहाट मुहल्ले में बने एक गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुऐ बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की गई.