महोबा: इन दिनों सर्दी का सितम पूरे चरम पर है. वहीं महोबा जिला प्रशासन भी बाहर से आये हुए लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम का प्रयास करता नजर आ रहा है. देर शाम अचानक एसडीएम ने अस्थाई रैन बसेरे में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे की व्यवस्थाओं से एसडीएम सन्तुष्ट नजर आए. रैन बसेरे के बाहर प्रशासन द्वारा जलाये जा रहे अलाव के पास बैठे लोगों ने भी बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन को धन्यवाद कहा.
महोबा: एसडीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एसडीएम ने देर रात रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर रुके लोगों से व्यवस्थाओं का हाल जाना.
एसडीएम सदर महोबा राजेश कुमार यादव देर रात अचानक महोबा जिला मुख्यालय के रोडवेज परिसर में बने रैन बसेरे पहुंच गए. यहां एसडीएम ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस पर वहां रुके लोगों ने कहा कि यहां व्यवस्थायें ठीक हैं. जिस पर एसडीएम ने रैन बसेरे के बाहर नगर पालिका द्वारा सर्दी से बचाव के लिए जलाए गए अलाव के पास बैठे लोगों से रैन बसेरे के अन्दर रुकने को कहा गया, जिससे कि सर्दी से बचा जा सके.
रैन बसेरे में रुके यात्री ईश्वर गिरी ने बताया कि वह अभी चित्रकूट से महोबा आये हुए हैं और रैनबसेरा में रुके हुए हैं. यहीं पूजा-पाठ करते है, अलाव जलता है उसी से सर्दी का बचाव करते हैं. वहीं एक अन्य यात्री मुकेश कुशवाहा ने बताया कि वह चित्रकूट से आये हुए हैं और दिल्ली जा रहे हैं. इस समय महोबा में हैं. सर्दी से बचाव करने के लिए वह आग ताप रहे हैं. सरकार ने जो रैनबसेरा बनाया है, उसी में वह रात को रुकेंगे. एसडीएम सदर राजेश यादव ने बताया कि आज शीतलहर के चलते सर्दी ज्यादा है. जो अलाव जलाए जा रहे हैं और रैन बसेरे हैं, हम उनका निरीक्षण कर रहे हैं.