महोबा: जिले के एक विद्यालय के प्रबन्धक 53 लाख रुपये के गबन के आरोप में फंस गए हैं. राज्यपाल के निर्देश पर सचिव ने मामले को गम्भीरता से लिया है. उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक को हटाने और एसडीएम सदर को प्राधिकार नियंत्रक बनाकर जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
प्रबंधक पर लगा गबन का आरोप. कबरई कस्बा स्थित अखंड इंटर कालेज के प्रबंधक राजकिशोर शुक्ला हैं. अर्जुन सहायक परियोजना के तहत कबरई बांध के डूब क्षेत्र में विद्यालय की जमीन आने पर प्रबन्धक ने बिना शासन की अनुमति लिए जमीन सिंचाई विभाग को पांच वर्ष पहले रजिस्ट्री कर 53 लाख का मुआवजा ले लिया था.
इसे भी पढ़ें-JNU हिंसा पर बोले VC- घटना निंदनीय, नए सेमेस्टर के लिए छात्र कराएं रजिस्ट्रेशन
आरोप है कि इस धनराशि को विद्यालय की कैश बुक में न जमाकर निजी प्रयोग में लगाकर हेराफेरी की गई. इसकी शिकायत उच्चस्तर पर की गई. इसके बाद मामले में जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधक को हटाकर एसडीएम सदर देवेन्द्र सिंह को प्राधिकार नियंत्रक बना दिया गया.
राज्यपाल के आदेश पर हमने विद्यालय का चार्ज लिया है. प्रबन्धक पर आरोप है कि उन्होंने 53 लाख रुपये का गबन किया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-देवेंद्र सिंह, एसडीएम सदर