महोबा:जनपदके युवा समाजसेवियों ने आगे आकर नि:शुल्क 'सर्वधर्म भोजन सेवा' की शुरुआत कर अनोखी मिसाल पेश की है. 27 मई 2018 से अनवरत चली आ रही यह भोजन सेवा अब महोबा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बांदा जनपद के जिला अस्पताल में भी इस सेवा की शुरुआत की जा चुकी है. इस सेवा से स्कूली बच्चों को भी जोड़ा गया है.
टिफिन का पहला निवाला गरीबों को
इस अभियान में स्कूली बच्चे अपने टिफिन का पहला निवाला एक बॉक्स में डालकर तब भोजन ग्रहण करते हैं, जिससे शहर में कोई गरीब भूखा न सो सके. यह प्रेरणा इनको मिलती है स्कूल के शिक्षकों और यहां के समाजसेवियों से.
'सर्वधर्म भोजन सेवा'
बुंदेलखंड में पलायन, गरीबी और भुखमरी को देखते हुए कुछ समाजसेवियों द्वारा गरीबों को मुफ्त भोजन दिया जा रहा है, जिसे सर्वधर्म भोजन सेवा नाम दिया गया है. इसको संचालित करने का बीणा उठाया है यहां के एक युवा समाजसेवी मनमोहन सिंह उर्फ बबला सिंह ने जो कि अपने पूरे परिवार के साथ इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं. समाजसेवी मनमोहन सिंह इस सेवा में सभी धर्मों के लोगों को जोड़कर सेवा केंद्र चला रहे हैं. इस सेवा केंद्र के संचालन के लिए इन्होंने शहर के प्राइवेट स्कूलों को अपने इस अभियान से जोड़ा है.