महोबा जिला अस्पताल में लगी सैनिटाइजिंग मशीन सिर्फ 'शोपीस' - महोबा समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में स्थित जिला अस्पताल में लगाई गई सैनिटाइजिंग मशीन अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को सैनिटाइज करने में नाकाफी साबित हो रही है. अस्पताल में लगा सैनिटाइजिंग मशीन अब शोपीस बन कर रह गई है.
महोबा : जहां एक ओर पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में है, तो वहीं महोबा जिले में संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल में लगी सैनिटाइजिंग मशीन शोपीस बनी हुई है. इसकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीज बिना किसी एहतियात के डॉक्टरों के पास पहुंच जाते हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.
महोबा जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए इमरजेंसी वार्ड के बाहर लगाई गई सैनिटाइजिंग मशीन शोपीस बनी हुई है. ऐसे में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. पिछले 1 मई को जिला अस्पताल के 2 स्वास्थकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके चलते महोबा जिला अस्पताल की सभी सेवाएं 14 दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी. साथ ही जिला अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारन्टाइन कर दिया गया था. अब सैनिटाइजिंग मशीन बंद होने और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
इस बारे में महोबा सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि सैनिटाइजिंग मशीन किसी संस्था ने डोनेट की थी. उसमें सैनिटाइजर का यूज किया जा रहा था. अभी सीएमएस से बात की जाएगी. अगर किसी तरह की कोई समस्या है, तो सीएमएस से बात करके समाधान किया जाएगा.