महोबाः चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त राजेंद्र प्रताप सिंह एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण के तहत सदर तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस को परखा और वहां आने वाले फरियादियों को समस्याओं को भी सुना. संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले धारा 24 राजस्व संहिता के अंतर्गत चकों के पैमाईश के आते हैं, राजस्व निरीक्षकों की कमी के कारण मामले लंबित रहते हैं. वर्ष 2021 के मामले अभी तक लंबित पड़े हैं. जमीनों से संबंधित इन मामलों के निपटने पर तहसील दिवस में आने वाले 50 फीसदी मामलों के कम होने का दावा मंडलायुक्त ने किया है. आज आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तकरीबन 65 मामले आये हैं, जिनमें 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया है.
बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त द्वारा मंडल के जनपदों की एक तहसील निर्धारित कर औचक निरीक्षण किया जाता है, जिसके तहत आज मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज महोबा सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया. यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं को भी मंडलायुक्त ने सुना. राजस्व निरीक्षकों की कमी की वजह से ही मामलों के लंबित होने से संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले आते हैं, जिनके निस्तारण में खासी दिक्कतों का सामना राजस्व अधिकारियों को उठाना पड़ता है.
मंडलायुक्त राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमीनों के विवाद, चकों की पैमाईश और चकरोड के मामले के निस्तारण के लिए विभाग को 8 राजस्व निरीक्षक मिल गए हैं, जिससे अगले तीन महीने के अंदर जितने भी लंबित मामले हैं उनका निस्तारण कर लिया जायेगा. राजस्व निरीक्षक यदि तीन महीने लंबित मामलों को समाप्त कराने में सहयोग करते हैं, तो संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों में 50 फीसदी कमी आ जाएगी, जबकि दूसरे नंबर में विद्युत समस्या, नगर पंचायत/ पालिका से संबंधित मामले आते हैं. आज तकरीबन 65 मामले आये हैं, जिनमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि चकों की पैमाईश से संबंधित मामलों के निस्तारण में कम से एक माह से अधिक का समय लगेगा, इनके जल्द निस्तारण के लिए राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से बात कर ली गई है और जल्द मामले निस्तारण कराए जाएंगे.
हमीरपुर में सामाधन दिवस पहुंची छात्रा, जिलाधिकारी से की अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला में संपूर्ण सामाधन दिवस का आयोजन किया है. निवासी एक छात्रा ने शनिवार को संपूर्ण सामाधन दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर गांव के ही युवक की द्वारा अश्लील मैसेज भेजकर धमकी देने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अधिकारियों से बताया कि दबंग युवक की डर की वजह से उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है. युवक छेड़छाड़ के मुकदमे को वापस लेने का लगातार दबाव बना रहा है, ऐसा न करने पर वीडियो वायरल की धमकी देता है. छात्रा ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है. थाना प्रभारी को संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.