उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोरोना जांच के लिए भेजे गए स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल - symptoms of coronavirus in doctors

कोरोना महामारी की चपेट में अब डॉक्टर भी आ रहे हैं, जिसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. महोबा जिले में गुरुवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल भेजे गए झांसी मेडिकल कॉलेज .
स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल भेजे गए झांसी मेडिकल कॉलेज .

By

Published : May 1, 2020, 9:03 AM IST

Updated : May 27, 2020, 4:11 PM IST

महोबा: कोविड-19 महामारी में कोरोना योद्धा बने डॉक्टर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. इसको देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना परीक्षण कराया जा रहा है. जिले में गुरुवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया है.

महोबा है कोरोना मुक्त
दरअसल, शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल लिया जा रहा है. सभी सैंपलों को जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. हालांकि सतर्कता के चलते अभी तक महोबा जिले एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर गुलशेर ने बताया कि कोरोना के सैंपल लेने का कोई खास कारण नहीं है. यह शासन के निर्देशानुसार रूटीन जांच है. ताकि स्वास्थ कर्मियों में किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा न रहे.

Last Updated : May 27, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details