उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही की मिल रही शिकायतों पर सदर विधायक ने किया अस्पतालों का निरीक्षण - महोबा जिला अस्पताल न्यूज

महोबा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मिल रही लापरवाही की शिकायतों पर सदर विधायक ने दोनों अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही रिश्वत लेकर ईलाज किए जाने के मामले में भी कार्रवाई के निर्देश विधायक ने दिए हैं.

etv bharat
मरीजों से बात करते विधायक

By

Published : Jun 4, 2022, 8:35 PM IST

महोबा: जनपद में कई दिनों से अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का आज सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश सीएमओ को दिए गए. साथ ही बीते दिनों अस्पताल में रिश्वत लेकर इलाज किये जाने के मामले में भी कार्रवाई के निर्देश सदर विधायक ने दिए हैं.

लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण महोबा जिला अस्पताल में मरीजों के साथ बढ़ती जा रही लापरवाही और तीमारदारों से वसूली जा रही रिश्वत को लेकर अब सदर विधायक ने सख्ती दिखाई है. लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सदर विधायक राकेश गोस्वामी महोबा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने जिला अस्पताल में पैसे लेकर खून चढ़ाए जाने के मामले में भी गंभीरता दिखाई. तो वहीं, महिला अस्पताल में चीटियों के काटने से एक नवजात की मौत के मामले में भी अधिकारियों को फटकारा है.

यह भी पढ़ें-पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों जल्द मिलेगी निशुल्क कोचिंग सेवाः स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से कुछ हद तक सदर विधायक संतुष्ट नजर आए लेकिन, महिला जिला अस्पताल में पेयजल समस्या होने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं बाहर की दवाएं लिखे जाने की शिकायतों पर कड़ी फटकार भी लगाई. साथ ही महिला अस्पताल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा महिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर शिकायत की गई. जिसको लेकर सदर विधायक ने महिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश देते हुए एसडीएम को महिला अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने इस दौरान वहां भर्ती मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर हालचाल जाना. अस्पताल की व्यवस्थाओं को सही रखने के निर्देश भी दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details