उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पथरिया माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु से भरी ऑटो पलटी, एक वृद्ध की मौत और 7 घायल - पनवाड़ी थाना क्षेत्र

महोबा में ( Road accident in Mahoba) पथरिया माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु(auto filled with devotees overturned) से भरी ऑटो पलट गई. ऑटो में सवार एक वृद्ध की मौत हो गई और 7 श्रद्धालु घायल हो गए.

Etv Bharat
महोबा में श्रद्धालु से भरी ऑटो पलटी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:56 PM IST

महोबा:जिले में बुधवार की दोपहर बाइक और ऑटो के टकरा (collision between bike and auto) जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया. ऑटो के पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से महोबा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. ऑटो सवार श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पथरिया माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. भीषण सड़क हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपालपुर रोड स्थित अग्निहोत्री मोड़ पर हुआ है.

हमीरपुर जनपद के थाना मुस्करा अंतर्गत भैसाए गांव निवासी 65 वर्षीय मर्दन अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर मध्य प्रदेश के हरपालपुर स्थित पथरिया माता मंदिर के दर्शन करने गए थे. वहां से सभी लोग दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही ऑटो पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपालपुर रोड स्थित अग्निहोत्री मोड़ पर पहुंचा अचानक सामने एक बाइक आ गई. इससे पहले ऑटो चालक कुछ समझ पाता बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़े-कोर्ट से वापस आ रहे पूर्व ग्राम प्रधान सहित 2 लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस टक्कर से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया. ऑटो पलटते ही बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गयी. सड़क हादसा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सभी घायलों को बड़ी मुश्किल से ऑटो से बहार निकाला गया और इलाज के लिए एंबुलेंस के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 65 वर्षीय मर्दन को मृत घोषित कर दिया. जबकि 46 वर्षीय चंद्रप्रकाश उसकी 42 वर्षीय पत्नी रामबाई सहित 55 वर्षीय सुमित रानी, 40 वर्षीय बच्चू, 30 वर्षीय विदुर और 57 वर्षीय श्यामलाल घायल हुए है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है.

इस मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पंकज राजपूत ने बताया कि वृद्ध मर्दन की मौत हुई है. जबकि, रामबाई नामक महिला की हालत नाजुक होने के चलते उसे झांसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-सड़क हादसे में दंपति की मौत, ट्रक बाइक को 100 मीटर तक घसीटता ले गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details