उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट धाम मंडल के आरएम ने डिपो का किया निरीक्षण - mahoba today news

यूपी के महोबा जिले में चित्रकूट धाम मंडल के आरएम ने डिपो का निरीक्षण किया. कोरोना काल के बाद जो बसें बंद पड़ी हुईं हैं, उन्हें जल्द संचालित करने के निर्देश दिए.

etv bharat
आरएम ने डिपो का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 24, 2021, 3:33 PM IST

महोबा : आगामी मार्च माह में होली पर्व को ध्यान में रखते हुए महोबा रोडवेज बस डिपो एवं वर्कशॉप का आरएम बांदा और सेवा प्रबंधक झांसी ने निरीक्षण किया. इस दौरान बस संचालन की समीक्षा भी की गई. कोरोना काल के बाद जो बसें बंद पड़ी हैं, उन्हें जल्द संचालित करने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान परिसर में सफाई के साथ वर्कशॉप में बसों की स्थिति का जायजा भी लिया.

महोबा रोडवेज कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठ

महोबा रोडवेज में आज आरएम चित्रकूट धाम मंडल बांंदा अनिल कुमार और सेवा प्रबंधक केपी सिंह ने होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए महोबा रोडवेज कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही कोरोना काल से बंद पड़ी बसों को जल्द संचालित करने के निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान आरएम रोडवेज परिसर में सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए. इसके बाद वो अभिलेखों की गहनता से पड़ताल किए. वर्कशॉप के निरीक्षण में बसों के सफाई के लिए लगाई गई मशीन को भी चेक किया. मशीनें सही मिलने पर उन्होंने बसों में बेहतर सफाई रखने के निर्देश दिए. आरएम ने बताया कि डिपो में 120 बसें हैं, जिनमें 98 बसें चल रही हैं. दूसरी तरफ करीब तीन घंटे तक सघन निरीक्षण के दौरान डिपो और वर्कशॉप कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.

होली पर्व के मद्देनजर संचालन की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. हमारे कुछ चालक अनुपस्थित चल रहे हैं. होली के समय अधिक से अधिक संचालन हो सके इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं. कोरोना के मद्देनजर एक बैठक भी की गई. इस समय हमारे डिपो में 120 गाड़िया हैं. जिसमें 98 गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.
-अनिल कुमार, आरएम, परिवाहन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details