महोबा: जिले में सोमवार को एक रिटायर्ड होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद के चलते हत्या का आरोप गांव के ही दो दबंगों पर लगाया है. फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
महोबा: दबंगों ने रिटायर्ड होमगार्ड की गोली मारकर की हत्या - जमीन विवाद के कारण हत्या
यूपी के महोबा में बदमाशों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक रिटायर्ड होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव का है, जहां रिटायर्ड होमगार्ड आशाराम कुशवाहा की हत्या कर दी गई. दरअसल जब आशाराम कुशवाहा नंदकिशोर की दुकान के बाहर बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी गांव के अमरचंद और चांद बाबू आये और उनलोगों ने उन्हें गोली मार दी. मृतक के परिजनों ने हत्या की वजह जमीन विवाद बताई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मृतक के परिजन जगेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह नंदकिशोर की दुकान के बाहर बैठकर टीवी देख रहे थे. तभी अमरचंद, चांद बाबू और कमलेश आये और बोले इसे गोली मार दो. इतना सुनते ही अमरचंद ने तमंचे से गोली मार दी. जगेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है.
वहीं इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड के पैर में चांद बाबू और अमरचंद ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.