महोबा : रिटायर्ड डॉक्टर की मौत के मामले ने जिले में एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. गत मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, बुधवार को अधिवक्ता समिति ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल का एलान कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ेःयूपीडा के सीईओ ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश
मामला महोबा जिले के खरेला कस्बे का है. बताया जाता है कि यहां के डॉ. रामगोपाल सिंह को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में जमीन अधिग्रहण होने पर मुआवजा मिला था. इसी बीच खरेला थाना क्षेत्र के आवेश तिवारी जिसने व्यापार में घाटा होने व बेटी की शादी के लिए रामगोपाल सिंह से 34 लाख उधार लिए थे. इस उधार को अब डॉ. रामगोपाल सिंह ने वापस मांगा. इस पर आवेश तिवारी ने उन्हें 17 लाख के 2 चेक दिए.