महोबा: जिले के सदर तहसील में भूकंप और इमारत ढहने जैसे आपदा के बाद किस तरह से बचाव कार्य किया जाए, इसे लेकर संयुक्त मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. लखनऊ से आई एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल करते हुए आपदा से कैसे निपटा जाए, इसे लेकर समस्त विभाग के अधिकारीयों और आम जनता को जागरूक किया.
एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा (NDRF Commandant Manoj Kumar Sharma) के निर्देशन पर किसी भी आपदा में बचाव करने के लिए एनडीआरएफ लखनऊ टीम, फायर विभाग, पीडब्लूडी, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, NYK, समाज कल्याण, जिला कृषि विभाग, होम गार्ड और परिवहन विभाग की टीम को जागरूक किया गया. इस मॉक ड्रिल के प्रथम चरण में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके उसकी संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी.