महोबाःहाइवे के किनारे अतिक्रमण करने वाले पर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी को लेकरप्रशासनिक आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों ने भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध कब्जा और निर्माण करने वालों के बीच हडकंप मच गया.
महोबा में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान - महोबा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
महोबा में प्रशासनिक आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों ने प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान हाइवे के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया.
अवैध कब्जा करने वालों पर प्रशासन का डंडा
15 दिनों के अल्टीमेटम के बाद भी जब अतिक्रमणकारियों ने अनसुना किया, तो प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया. प्रशासनिक आदेश पर एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यालय के परमानन्द तिराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान हाइवे किनारे अवैध कब्जे को हटाया गया. इसके साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी गयी. प्रशासन के मुताबिक ये अभियान 3 दिनों तक चलाया जायेगा. सभी लोगों को जानकारी दी जा चुकी है कि सड़क के दोनों ओर 55-55 फिट पर कोई भी निर्माण काम नहीं किया जायेगा. इसके भीतर अस्थाई कब्जे को भी हटाया जायेगा. प्रशासन के सख्त तेवर को देख लोगों में हड़कंप मच गया. अभियान के दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव, सीओ सदर कालू सिंह, तहसीलदार बालकृष्ण सिंह, शहर कोतवाल योगेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ लिपिक नगर पालिका अरुण शुक्ला, कानूनगो, लेखपाल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे.