महोबाः जनपद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर प्रधान के परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही बंधक बनाकर दोनों सिपाहियों की बेरहमी से पिटाई भी की गई. इतना ही नहीं उनकी बाइक भी छीन ली गई. बताया जाता है कि मारपीट के मामले में पुलिस जांच करने गई थी. तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाहियों को बचाया.
बुंदेलखंड के जनपद महोबा अंतर्गत कुलपहाड़ कोतवाली के ग्राम बुधौरा में ग्राम प्रधान देव सिंह राजपूत के भाई भुजबल पर महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत पर कोतवाली के दो सिपाही शिवम मौर्य और रविशंकर बाइक से गांव पहुंचे थे. आरोपी को पकड़ने के बाद उसके परिजन दोनों सिपाहियों पर हमलावर हो गए. आरोप है कि दोनों सिपाहियों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारा पीटा गया.