उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में बूथ संख्या 127 पर 6 मई को होगी रिपोलिंग

हमीरपुर-महोबा लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतदान के बाद चरखारी विधानसभा के नोगाव फदना गांव में बूथ संख्या 127 पर ईवीएम कंट्रोलर गायब हो गया था. इस बूथ पर चुनाव आयोग ने रिपोलिंग कराने के आदेश दिए हैं.

By

Published : May 4, 2019, 11:01 PM IST

सहदेव, जिला निर्वाचन अधिकारी

महोबा : जिले में संपन्न हुए चौथे चरण के मतदान के बाद गायब हुए ईवीएम कंट्रोलर के मामले में चुनाव आयोग ने रिपोलिंग के आदेश दिए हैं. चुनाव आयोग ने हमीरपुर-महोबा लोकसभा क्षेत्र के चरखारी विधानसभा के बूथ संख्या 127 पर रिपोलिंग के निर्देश दिए हैं, जिसको लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव.

क्यों हो रही रिपोलिंग

  • हमीरपुर-महोबा लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था.
  • मामला चरखारी विधानसभा क्षेत्र के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नोगाव फदना गांव का है.
  • यहां 29 अप्रैल को चौथे चरण में गांव में बूथ संख्या 127 पर मतदान हुआ था.
  • मतदान के बाद पोलिंग पार्टी की वापसी के दौरान ईवीएम कंट्रोलर गायब हो गया था.
  • ईवीएम गायब होने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
  • गांव में भारी फोर्स ने छानबीन की और मुनादी भी करवाई गई.
  • करीब 15 घंटे बाद कंट्रोलर को बरामद किया जा सका.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने चार मतदान कर्मियों सहित पांच सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
  • चुनाव आयोग ने बूथ संख्या 127 पर छह मई को रिपोलिंग कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिए हैं.

नोगाव फदना गांव में बूथ संख्या 127 पर 29 अप्रैल को हुए मतदान में ईवीएम कंट्रोलर गायब होने के मामले में नौ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. चुनाव आयोग द्वारा बूथ संख्या 127 पर छह मई को रिपोलिंग कराने के आदेश दिए गए हैं.

-सहदेव, जिला निर्वाचन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details