महोबा: लॉकडाउन का असर गरीबों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है. इसी के चलते मदद के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है, ताकि कोई परिवार भूखा न सोए. इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है. उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण पैकेज से कोरोना महामारी से प्रभावित कमजोर, गरीब, जरूरतमंद लोगों को लगातार लाभान्वित कराया जा रहा है.
महोबा: 15 अप्रैल से राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगा निःशुल्क चावल
उत्तर प्रदेश के महोबा में कोरोना वायरस महामारी के समय गरीब लोगों की मदद के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. इसी के तहत 15 अप्रैल से राशन कार्ड होल्डर्स को गरीब कल्याण पैकेज से लगातार लाभान्वित कराया जाएगा और निःशुल्क चावल दिया जाएगा.
राशन कार्ड होल्डर्स को दिया जाएगा निःशुल्क चावल.
जनपद में लाभान्वित लोगों से संबंधी आंकड़े
- आपदा राहत योजना के तहत 21202 पंजीकृत श्रमिकों में से 17146 श्रमिकों और 2887 दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है.
- वृद्धावस्था पेंशन के 32998, निराश्रित और विधवा पेंशन के 12300 और दिव्यांग पेंशन के 5443 लाभार्थियों को दो माह की 1000 रुपये अग्रिम पेंशन का भुगतान किया जा चुका है.
- खाद्यान्न वितरण योजना के तहत कुल 180545 कार्ड धारकों में से 48879 अन्त्योदय, पंजीकृत श्रमिक, मनरेगा मजदूर और अन्य दिहाड़ी मजदूर कार्ड धारकों को एक माह का निःशुल्क राशन दिया जाना है, जिनमें से 37633 कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा चुका है.
- जिलाधिकारी ने जनसामान्य को यह भी सूचित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से जनपद के सभी 180545 राशन कार्ड होल्डर्स को प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल निःशुल्क दिया जाएगा. इस तरह कोरोना के दृष्टिगत इस योजना से प्रत्यक्ष रूप से 673763 लोग लाभान्वित होंगे.