महोबा: जिले के एक हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में पीड़िता ने गांव के ही एक युवक पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने और न्यूड फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली कक्षा दसवीं की 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का भाई और परिजन बताते हैं कि छात्रा ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली. परिवार के लोगों ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो फौरन शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतका ने अपने साथ हुए रेप और न्यूड फोटो खींचने की बात का जिक्र किया है.
पीड़िता ने दो पेज के सुसाइड नोट में अपने साथ घटित आपबीती को बताया है. उसने गांव के युवक प्रेम कुमार पर दुष्कर्म और न्यूज फोटो मोबाइल से खीचने का आरोप लगाया है. आरोपी उसे न्यूड फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. सुसाइड नोट में लिखा है कि आरोपी की धमकियों से परेशान होकर उसने फांसी लगाई है. पीड़िता ने आरोपी के परिजनों पर भी आरोप लगाए हैं. मृतका ने सुसाइड नोट में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के साथ फांसी दिए जाने की मांग पुलिस से की है.