उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक घंटे की बारिश में महोबा जिला अस्पताल हुआ लबालब, देखें वीडियो - महोबा में भारी बारिश

यूपी के महोबा में भारी बारिश के चलते जिला अस्पताल महज एक घंटे में पानी से भर गया. अस्पताल के इमरजेंसी और महिला वार्ड में पानी भरने से डॉक्टर, मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
महोबा जिला अस्पताल में भरा पानी.

By

Published : Aug 10, 2020, 1:45 PM IST

महोबा: जिले में भारी बारिश के चलते जिला अस्पताल परिसर और वार्डों में पानी भर गया है. अस्पताल के इमरजेंसी और महिला वार्ड में पानी भरने से न सिर्फ डॉक्टर बल्कि मरीजों के साथ तीमारदार भी परेशानी का सामना कर रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा पानी निकासी को लेकर प्रयास जरूर किया जा रहा है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

महोबा जिला अस्पताल में भरा पानी.

महोबा में भारी बारिश के चलते जिला अस्पताल महज एक घंटे में तालाब में तब्दील हो गया. जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड और महिला वार्ड में बाढ़ जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. ऐसी हालत में मरीज, तीमारदार और डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसका प्रभाव मरीजों पर पड़ रहा है. जिला अस्पताल में यह कोई नई समस्या नहीं है. यह समस्या बहुत पुरानी हो चुकी है. हर साल बारिश के मौसम में अस्पताल का यही नजारा सामने आता है. बावजूद जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

जिले में कोरोना संक्रमण एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इसके अलावा बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियां और समस्याएं बढ़ा रही हैं. ऐसे में जब अस्पताल में शहर का गंदा पानी भर जाता है, तो डॉक्टर भी मरीजों को देखने में असमर्थ हो जाते हैं. अस्पताल में गंदा पानी भरने से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है. हालांकि कुछ दिन पूर्व जब बारिश हुई थी, तो जिलाधिकारी ने अस्पताल जाकर अस्पताल का जायजा लिया था. जिम्मेदार अधिकारियों को पानी निकासी के लिए दिशा-निर्देश भी दिये थे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

डॉक्टर ने बताया
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. रोहित सोनकर बताते हैं कि यह बहुत पुरानी समस्या है. कई बार शासन को भी पत्र लिखा जा चुका है. ऐसे हालत में जब मरीज आते हैं, तो बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हालांकि जब बारिश बंद हो जाती है, तो अस्पताल का पानी साफ कराकर सैनेटाइज कर दिया जाता है. गंदे पानी से संक्रमण फैलने का खतरा तो बना ही रहता है. चिकित्सीय सुविधा में भी परेशानी होती है.

मरीज और तीमारदार परेशान
अस्पताल में इलाज कराने आए सिपाही सीताराम बताते हैं कि डॉक्टर कह रहे हैं कि जब पानी अस्पताल से साफ हो जाएगा, तो हम डॉक्टरी करेंगे. इलाज कराने आए एक मरीज के तीमारदार कहते हैं कि वार्ड में पानी भर गया है. हम लोग अब मरीज को लेकर कहा जाएं, बेड पर मरीज को इधर-उधर करना पड़ता है. बहुत परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details