उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इधर परिवार वाले बढ़ा रहे थे जान-पहचान, उधर नाबालिगों में हो गया प्यार, फरार होते ही मचा हड़कंप - vrindavab mathura

पंजाब के फरीदकोट की पुलिस ने महोबा पुलिस की मदद से घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़ें को सुभाषनगर इलाके से हिरसत में लिया है. नाबालिग प्रेमी जोड़े को एक मकान से पकड़ा गया है. जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया. पंजाब पुलिस ने शहर कोतवाली में नाबालिग जोड़े से पूछताछ की और अपने साथ फरीदकोट लेकर चली गई. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

नाबालिगों में हो गया प्यार, फरार होते ही मचा हड़कंप
नाबालिगों में हो गया प्यार, फरार होते ही मचा हड़कंप

By

Published : Aug 26, 2021, 7:46 PM IST

महोबा:प्यार शब्द से शायद ही कोई अछूता हो. प्यार कभी भी किसी को भी हो सकता है.अक्सरप्यार की कहानियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसी ही एक प्यार की दास्तां महोबा जिले में देखने को मिली है, जहां पंजाब का एक परिवार और और मध्यप्रदेश का एक परिवार अक्सर वृन्दावन पूजा के लिये आते-जाते थे. इसी दौरान दोनों परिवारों में मेल मिलाप गहरा गया. जिसका गलत फायदा दोनों परिवारों के नाबालिग ने उठा लिया और प्रेम की कहानी गढ़ दी. दोनों परिवार के नाबालिग किशोर और किशोरी में प्यार इतना गहरा गया कि दोनों ने अपना परिवार छोड़, घर से भाग निकले. वहीं यह घटना पंजाब पुलिस की गले की हड्डी बन गया. हालांकि पंजाब पुलिस ने दोंनो प्रेमी-प्रेमिका को महोबा से गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि पंजाब के फरीदकोट का एक परिवार और मप्र के छतरपुर का परिवार वृन्दावन पूजा पाठ के लिए लम्बे समय से आते जाते थे. इसी बीच दोनों परिवारों में पारिवारिक मित्रता भी हो गई. जिसके चलते फरीदकोट की लड़की और छतरपुर के लड़के ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिए और दोनों में बात होने लगी. बताया जा रहा है कि बातें करते-करते दोंनो जीने मरने की कसमें खाने लगे और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

महोबा पहुंची पंजाब पुलिस

प्यार यूं परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया और घर परिवार छोड़ घर से भाग गए. भागते-भागते दोनों प्रेमी युगल महोबा आ पहुंचे. प्रेमिका के परिवारीजनों ने पंजाब पुलिस में केस दर्ज करा दिया तो पंजाब पुलिस प्रेमिका को खोजते हुए महोबा आ पहुंची. महोबा में पुलिस की मदद से प्रेमिका और उसके साथ प्रेमी को सुभाष नगर मोहल्ले में कुसुम सिंह के मकान से गिरफ्तार कर पंजाब ले गए. दोनों यहां पिछले एक हफ्ते से किराए पर रह रहे थे. इस मुद्दे पर मकान स्वामी कुसुम सिंह ने बताया कि हमारे मकान में ये किराये पर रह रहे थे, मगर हमें जानकारी नहीं थी कि यह लोग इस तरह के हैं.



वहीं पंजाब पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत सुरेन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इन दोनों की मथुरा मे पूजा पाठ के दौरान मुलाकात हुई थी, बातचीत आगे बढ़ गई और लड़की अपने घर फरीदकोट से ट्रेन से लड़के के पास जा पहुंची. जिसके बाद दोनों महोबा में रह रहे थे, फिलहाल गुरूवार को दोनों को पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details