महोबा:प्यार शब्द से शायद ही कोई अछूता हो. प्यार कभी भी किसी को भी हो सकता है.अक्सरप्यार की कहानियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसी ही एक प्यार की दास्तां महोबा जिले में देखने को मिली है, जहां पंजाब का एक परिवार और और मध्यप्रदेश का एक परिवार अक्सर वृन्दावन पूजा के लिये आते-जाते थे. इसी दौरान दोनों परिवारों में मेल मिलाप गहरा गया. जिसका गलत फायदा दोनों परिवारों के नाबालिग ने उठा लिया और प्रेम की कहानी गढ़ दी. दोनों परिवार के नाबालिग किशोर और किशोरी में प्यार इतना गहरा गया कि दोनों ने अपना परिवार छोड़, घर से भाग निकले. वहीं यह घटना पंजाब पुलिस की गले की हड्डी बन गया. हालांकि पंजाब पुलिस ने दोंनो प्रेमी-प्रेमिका को महोबा से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि पंजाब के फरीदकोट का एक परिवार और मप्र के छतरपुर का परिवार वृन्दावन पूजा पाठ के लिए लम्बे समय से आते जाते थे. इसी बीच दोनों परिवारों में पारिवारिक मित्रता भी हो गई. जिसके चलते फरीदकोट की लड़की और छतरपुर के लड़के ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिए और दोनों में बात होने लगी. बताया जा रहा है कि बातें करते-करते दोंनो जीने मरने की कसमें खाने लगे और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.