महोबाःविद्यालय में पढ़ने आईं दो नाबालिग छात्राओं के अपहण के बाद दुष्कर्म और जबरन विवाह के मामले में कोर्ट ने एक महिला सहित चार दोषियों को कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया है. जबकि सबूतों के आभाव में एक आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया. नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो अदालत के न्यायधीश संतोष कुमार की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
क्या है पूरा मामला
विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो कोर्ट पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त साल 2017 को महोबा कोतवाली क्षेत्र के टीकामऊ गांव से दो छात्राओं का अपरहण कर लिया गया था. इन छात्राओं का अपहरण उस वक्त किया गया था, जब वह पढ़ने के लिए विद्यालय जा रही थीं. अपहरण का आरोप अनिल, नरेंद्र, ग्राम प्रधान संतोष पर था. जानकारी के मुताबिक छात्राओं का अपहरण कर इन्हें नोएडा ले जाया गया. जहां दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने इनसे जबरन विवाह कर लिया.