महोबा: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार पीआरडी जवान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
दुर्घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के सुगिरा गांव के पास की है, जहां पीआरडी जवान संतोष कुमार जिला मुख्यालय से यातायात की ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर पनवाड़ी जा रहा था. तभी सुगिरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.