उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पीआरडी जवान की मौत - महोबा समाचार

यूपी के महोबा जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार पीआरडी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीयों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत
सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत

By

Published : Aug 26, 2020, 4:50 PM IST

महोबा: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार पीआरडी जवान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

दुर्घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के सुगिरा गांव के पास की है, जहां पीआरडी जवान संतोष कुमार जिला मुख्यालय से यातायात की ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर पनवाड़ी जा रहा था. तभी सुगिरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल जवान को स्थानीयों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन भगवती प्रसाद ने बताया कि महोबा से ड्यूटी करके जा रहा था. सुगिरा गांव के पास मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसके बाद अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कुलपहाड़ थाना एसआई विपिन प्रकाश ने बताया कि मृतक संतोष कुमार पीआरडी जवान था. महोबा से यातायात की ड्यूटी कर अपने घर पनवाड़ी जा रहा था. तभी सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details