महोबा: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कबरई कस्बा के सुभाष नगर मोहल्ले में 150 से ज्यादा मकान और दुकानों में बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गए हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली से तंग आकर वह अपने मकान और दुकानों को बेचने के लिए मजबूर हैं.
धूल से परेशान होकर मकान बेच रहे लोग. दरअसल, कबरई कस्बे से कुन्हेटा संपर्क मार्ग पर पड़ने वाले सुभाष नगर के लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले को आने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. सड़क पर वाहनों के निकलने से उड़ने वाली धूल और गिट्टी से परेशान होकर यहां के लोग अपने मकान बेचने को मजबूर हैं.
150 से ज्यादा मकान हैं बिकाऊ
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इसे लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई, इसके बावजूद कहीं सुनवाई नहीं हो रही. यहां रहने वाली भूरी कहती हैं कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों से गिट्टी और डस्ट उड़ कर लगती है. डस्ट के मारे यहां रहना दुश्वार हो गया है. सड़क बन नहीं रही है इसलिए मकान बेचकर कहीं और रह लेंगे ताकि सुरक्षित रह सकें.
नहीं है कोई सुनने वाला
वहीं सुभाष नगर के नगर पंचायत सभासद पुष्पेंद्र सिंह कहते हैं कि कई बार जिला प्रशासन से भी सड़क निर्माण को लेकर लिखा गया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इसलिए अब मोहल्ले के लोगों ने मकान बेचने का फैसला लिया है ताकि हमारी और बच्चों की जिंदगी बच सके.
क्या कहना है जिलाधिकारी का
वहीं जिलाधिकारी कहते हैं कि मकान बेचने का मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराकर पता किया जाएगा कि किसको क्या परेशानी है. कबरई से कुन्हेटा मार्ग पीडब्ल्यूडी बना रहा है जिसमें कुछ टेक्निकल दिक्कत आ रही है. इसकी जांच की जा रही है. इस सड़क में गड्ढे हैं जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी से कह दिया गया है कि सड़क के गड्ढों को भर दिया जाए और उसमें ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि की गिट्टी उड़कर लोगों को न लगे.