उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारियों से बदसलूकी पड़ी महंगी, मुन्ना बजरंगी को ले गयी पुलिस - महोबा का समाचार

महोबा की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बजरंग दल से जुडे कार्यकर्ता ने बैंककर्मियों के साथ गाली गलौज की. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ कोतवाली ले गयी.

बैंक कर्मचारियों से बदसलूकी पड़ी महंगी, मुन्ना बजरंगी को ले गयी पुलिस
बैंक कर्मचारियों से बदसलूकी पड़ी महंगी, मुन्ना बजरंगी को ले गयी पुलिस

By

Published : Feb 23, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 4:41 PM IST

महोबाः जिले की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बैंककर्मियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक पर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं.

बैंक कर्मचारियों से बदसलूकी पड़ी महंगी, मुन्ना बजरंगी को ले गयी पुलिस

ये है मामला

जिला मुख्यालय के गांधीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा महोबा का है. जहां बजरंग दल के नगर अखाड़ा प्रमुख के पद पर कार्यरत मुन्ना बजरंगी नाम का युवक बैंक कर्मियों के साथ गालीगलौज की. जिसके बाद एकाएक हुई इस घटना से बैंक के भीतर अफरातफरी मच गयी. बैंक प्रबंधक की जानकारी पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ कोतवाली ले गयी. तो वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैंक पहुंचकर शाखा प्रबधंक पर राजीनामा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि बैंक के भीतर उपद्रव करना बजरंग दल के कार्यकर्ता को भारी पड़ता है या फिर बजरंग दल के दूसरे कार्यकर्ता का दबाव शाखा प्रबंधक को सुलह करने पर मजबूर करता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा, महोबा

आरोपी मुन्ना बजरंगी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा में दो महीने पहले खाता खुलवाया था. जिसका पासबुक और एटीएम लेने आया था. राघवेंद्र से बातचीत हो रही थी, इन लोगों ने कहा कि गाली क्यों दे रहे हो. बस यही बात हुई है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर मयंक पाण्डेय के मुताबिक एक शख्स हमारे वीसी को फोन कर गाली गलौच कर रहे थे. इसके बाद बैंक आकर बदसलूकी करते हुए हंगामा करने लगे. वे अपने को बजरंग दल का नेता बता रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details