महोबा: कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात है. इसके बाद भी असामाजिक तत्व भी सक्रिय होकर आपराधिक कामों को अंजाम दे रहे हैं. अवैध शराब कारोबारियों के अड्डों पर आबकारी टीम सहित पुलिस प्रशासन ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया. पुलिस ने अवैध शराब कारोबार की 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है.
महोबा: आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टियों पर की कार्रवाई - महोबा पुलिस ने की अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी
उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब भट्टियों पर छापेमारी
कोविड 19 के दृष्टिगत शहर के अवैध शराब के अड्डो पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही लाल पहाड़ी में मिली शराब, लाहन और अवैध शराब बनाने वाली सामग्री को JCB से नष्ट किया जा रहा है. वहीं आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.
-राम कृष्ण चतुर्वेदी, आबकारी अधिकारी